एनुअल फंक्शन / गड़तंत्रता दिवस / स्वतन्त्रता दिवस पर फनी कॉमेडी शायरी कविता भाषण स्पीच इन हिंदी | एनुअल फंक्शन पर स्पीच इन हिंदी | वार्षिकोत्सव पर कविता हिंदी में | एनुअल फंक्शन पर निबंध | वार्षिक समारोह भाषण अंग्रेजी में | वार्षिक उत्सव पर भाषण 2023 | वार्षिकोत्सव पर भाषण हिंदी में | अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के अनुभव को संवाद रूप में लिखिए | वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि द्वारा भाषण | मुख्य अतिथि का भाषण | Best annual function funny speech in hindi | Short speech on Annual function in hindi | Speech for annual function in school | funny speech on farewell by student of class 10th in Hindi | funny speech on republic day in hindi | funny speech on 15 August in hindi | funny farewell speech for seniors in school | Annual Function Speech in Hindi by teacher | Annual function speech in English | Best Principal speech on Annual function | Annual function Speech in Hindi and English | Annual Function Speech Hindi | Welcome speech for Annual function |
Annual Function Speech in Hindi |
एनुअल फंक्शन / गड़तंत्रता दिवस / स्वतन्त्रता दिवस पर फनी कॉमेडी शायरी कविता भाषण स्पीच इन हिंदी | Poetry, Speech on Annual Function in Hindi | speech for Annual function in hindi |
आदरणीय मुख्य अतिथि, गुरुजन और प्यारे भाइयों बहनों को मैं प्रणाम करता हूं ,....
मैं Dhananjay चंद लाइने आप सब के सत्कार में सरेआम करता हूं ,............
कि जिस प्रकार तिरंगा हमारे देश की शान हैं
यह सजी महफिल का भी, अतिथियों से सम्मान है,
इससे ज्यादा मैं आपका, समय नहीं गवाऊंगा,
सीधे संसद के अहम मुद्दे पर, चंद लाइनें बताऊंगा,
प्रथम मुद्दा उठाते हैं, नेताजी के सम्मान से,
जो सुख सुविधा का मजा ले रहे, जनता के एहसान से,
मीडिया ने बताया नेताजी शुरू से ही शरीफ थे,
जनता में बांटते हैं आज धन, चुनाव से पहले गरीब थे।
अब नेताजी के भाषण पर गौर फरमाइएगा.....
माइक पकड़ के मंच पर, नेता जी ने जैसे ही छींका,
बीमार है देश का लोकतंत्र, जनता ने तुरंत सीखा,
जनता का दुख दूर करेंगे, पहला मुद्दा उठाए,
सबका बदला लेगा अपना फैजल, इस कदर वह बात बतलाए।
पानी होगी पानी होगी, बिजली होगी, होगी सबको आजादी, तरकियो कि पुल बांध दी, जैसे हो राहुल गांधी,
Don't Worry घबराओ नहीं,
मैं एक अच्छा उपाय बतलाता हूं,
असली नकली नेताओं का, फर्क में बतलाता हूं ,
चुनाई भीषण बवंडर में, जब घूमे वादों का झोंका,
समझो लोकतंत्र को भ्रष्ट तंत्र बनाकर, देंगे जनता को धोखा,
भाइयों हम तो कहते हैं कि, सबको दे दो मौका
हजार हजार के खुद रख ले, और आपको दे दे सौ का
अंतिम पंक्ति पढ़कर देता बाड़ी विराम हूं
जो देशभक्त नेता थे, उनको करता प्रणाम।
ठोको ताली .........
-by Mr Dhananjay